मुंबई : लगातार फ्लॉप फिल्में दे रहे सैफ़ अली खान को वेब सीरीज़ ‘सेक्रेड गेम्स’ ने काफी आस दी। अब उनकी नई फिल्म ‘बाजार’ का ट्रेलर आया है जो बता रहा है कि सैफ की बड़े परदे पर भी शानदार वापसी हो सकती है।गौरव के चावला निर्देशित फिल्म ‘बाज़ार’ के इस ट्रेलर में सैफ़ अली खान ने शकुन कोठारी नाम के बिज़नेसमैन का किरदार निभाया है। राधिका आप्टे और चित्रांगदा सिंह भी हैं लेकिन ट्रेलर में सबसे ज़्यादा इम्प्रेसिव नज़र आ रहे हैं, रोहन मेहरा। विनोद मेहरा के बेटे रोहन का ये बॉलीवुड डेब्यू है।