मुंबईः टीम इंडिया के पूर्व तेज गेंदबाज श्रीसंत का गुस्सा कम होने का नाम नहीं ले रहा है। श्रीसंत इस समय शिवासीष पर भड़के हुए हैं। इससे पहले उनका झगडा सोमी खान से हो चुका है।एक टास्क के दौरान श्रीसंत का पारा इतना चढ़ा गया कि उन्होंने शिवाशीष को गाली दे डाली। तभी अचानक राजा बने अनूप जलोटा पर हमला होता है। फिर शिवाशीष आरोप लगाते हैं कि श्रीसंत ने उन्हें गाली दी।