नई दिल्लीः बिहार में बीजेपी और कांग्रेस नेताओं के बीच पोस्टर वार शुरू हो गया है। इन पोस्टरों के माध्यम से बीजेपी पर निशाना साधा जा रहा है। पोस्टरों में कांग्रेस नेताओं ने मोदी सरकार के कार्यकाल में बनाए गए 35 हवाई अड्डों के नाम बताने और राफेल के दाम बताने पर पांच करोड़ रुपए के इनाम की घोषणा की है। इसके बाद से बिहार की राजनीति में आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला शुरू हो गया है।

स्थानीय कांग्रेस नेता सिद्धार्थ क्षत्रिय और व्यंकटेश रमन के नाम से पटना शहर के आयकर चौराहे सहित कुछ अन्य स्थानों पर लगाए गए इन पोस्टर में लिखा है ‘पूजा धमाका, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बताएं 35 एयरपोर्ट का नाम, राफेल का दाम, पाएं पांच करोड़ रूपये का इनाम।

बीजेपी के वरिष्ठ नेता और उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने लगाए गए इन पोस्टरों पर कांग्रेस पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि नाम बताने वाला यह इनाम राहुल गांधी ही जीतेंगे। उन्होंने आरोप लगाया कि जिस ‘बेशर्मी’ के साथ कांग्रेस अध्यक्ष प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बीजेपी और केंद्र की सरकार को राफेल सौदे के मामले में घसीटने का प्रयास कर रहे थे उनका प्रयास विफल साबित हुआ है।