नई दिल्ली: भारत एक बार फिर से भारत से तेल खरीदने की प्रतिक्रिया शुरू कर सकता है। एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक भारत-ईरान के बीच समझौता हो सकता है। इस समझौते के बाद दोनों देशों के बीच में रूपये के माध्यम से सौदा संभव हो सकेगा।
आपको बता दें कि हाल ही में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ईरान पर प्रतिबंध का ऐलान करते हुए पूरी दुनिया को धमकी देते हुए कहा है कि 4 नवंबर के बाद यदि कोई देश ईरान से कच्चा तेल खरीदता है तो सख्त से सख्त कदम उठाने के लिए तैयार हैं।ट्रंप ने मई में अमेरिका को 2015 में हुए ईरान परमाणु समझौते से अलग कर लिया था और उस पर फिर से प्रतिबंध लगाए। ट्रंप ने ईरान से तेल आयात करने वाले देशों को 4 नवंबर तक अपना आयात घटाकर शून्य करने के लिए कहा था।