नई दिल्लीः भारत तथा मोरक्को ने रक्षा एवं सुरक्षा सहयोग को और मजबूत करने का मंगलवार को निश्चय किया एवं साइबर सुरक्षा और बाहरी अंतरिक्ष के इस्तेमाल के सहयोग के लिए दो करारों पर दस्तखत किया। न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, दोनों पक्षों ने रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण और उनके मोरक्को समकक्ष अब्दुलतिफ लौडयी के बीच वार्ता के दौरान द्विपक्षीय आतंकवाद निरोधक सहयोग बढ़ाने का भी फैसला किया।

रक्षा मंत्रालय ने एक बयान में कहा, ”इस भेंट के दौरान दोनों मंत्री रक्षा एवं सुरक्षा के क्षेत्र में द्विपक्षीय सहयोग बढ़ाने पर सहमत हुए। दोनों नेताओं ने द्विपक्षीय साझेदारी बढ़ाने के लिए जलविज्ञान, शांतिमिशन और आतंकवाद निरोधक सहयोग को संभावित क्षेत्रों के रुप में पहचान की। दोनों जहाज निर्माण में सहयोग पर भी सहमत हुए।