नई दिल्लीः राजधानी के रोहिणी क्षेत्र की हवा देशभर में सबसे ज्यादा जहरीली हो गई है। सोमवार को यहां वायु गुणवत्ता सबसे ज्यादा खराब रही। रोहिणी के अलावा मुंडका और आनंद विहार में भी हवा की गुणवत्ता सबसे खराब दर्ज की गई। इनके बाद गाजियाबाद और कानपुर की हवा में प्रदूषण का स्तर सबसे ज्यादा दर्ज किया गया।

दिल्ली को प्रदूषण से बचाने के लिए हो रहीं तमाम कवायदें नाकाफी साबित होती दिख रही हैं। सोमवार को रोहिणी का वायु गुणवत्ता सूचकांक देशभर में सबसे ऊपर पहुंच गया। यहां शाम 5 बजे वायु गुणवत्ता सूचकांक 440 पर पहुंच गया। वहीं, दिल्ली के कई अन्य हिस्सों में भी वायु गुणवत्ता सूचकांक 400 से ऊपर बना हुआ है।

जबकि, देशभर में रोहिणी के बाद गाजियाबाद का गुणवत्ता सूचकांक 430 व कानपुर का गुणवत्ता सूचकांक 422 पर दर्ज किया गया। हालांकि, थोड़ी राहत की बात यह कही जा सकती है कि अभी पूरी दिल्ली का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक 367 तक ही पहुंचा है, जो गंभीर श्रेणी से नीचे हैं।