Home राजनीति राहुल गाँधी का बयान बसपा से गठबंधन नहीं होने से कोई असर...

राहुल गाँधी का बयान बसपा से गठबंधन नहीं होने से कोई असर नहीं पड़ेगा

नई दिल्ली: देश में महाठबंधन को लेकर बड़ा झटका लगते नजर आ रहा है। आपको बता दें की मायावती ने कांग्रेस के साथ गठबंधन को लेकर साफ मना कर दिया है. वहीं कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि उन्हें नहीं लगता कि बसपा से गठबंधन नहीं हो पाने से चुनावों में कांग्रेस पर कोई असर पड़ेगा। हम 2019 में बहुत ज्यादा सीटें जीतेंगे। राहुल की यह टिप्पणी बसपा प्रमुख मायावती के हाल ही में दिए गए इस बयान पर थी कि बसपा मध्यप्रदेश और राजस्थान विधानसभा चुनाव में कांग्रेस से गठबंधन नहीं करेगी। मायावती ने आरोप लगाया था कि दिग्विजय सिंह जैसे नेता कांग्रेस-बसपा के बीच गठबंधन नहीं होने देना चाहते।
राहुल ने हिंदुस्तान टाइम्स लीडरशिप समिट में कहा, ‘‘मैं कई सालों से मंदिरों, गुरुद्वारों और मस्जिदों में जा रहा हूं। अचानक इसका प्रचार होने लगा। मुझे लगता है कि भाजपा को मेरा मंदिरों में जाना पसंद नहीं आया। वह इससे नाराज हो गई। हो सकता है कि भाजपा को यह लगता है कि सिर्फ उसके नेता ही मंदिरों में जा सकते हैं।’’

Exit mobile version