नई दिल्ली: मध्यप्रदेश में नेताओं की जुबानी जंग चरम पर है। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने पनामा पेपर और व्‍यापम का जिक्र करते हुए शिवराज और उनके बेटे कार्तिकेय पर हमला बोला। अपने बेटे कार्तिकेय सिंह पर राहुल गांधी के आरोप लगाने के बाद शिवराज सिंह चौहान भड़क उठे। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि वो मंगलवार को राहुल गांधी पर मानहानि का मुकदमा करने जा रहे हैं।इससे पहले इंदौर में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने रोड शो किया और 28 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनावों के मद्देनजर अपनी पार्टी के लिए मतदाताओं से समर्थन मांगा था।सीएम शिवराज ने इस बात की पुष्टि करते हुए ट्विटर पर लिखा है कि ‘पिछले कई वर्षों से कांग्रेस उनके उपर और उनके परिवार पर गलत (अनर्गल) आरोप लगा रही हैं। चौहान का कहना है कि वे सबका सम्मान रखते हैं, लेकिन, सोमवार को राहुल गांधी ने कहा कि कार्तिकेय चौहान(सीएम शिवराज के बेटे) का नाम पनामा पेपर्स में आया है, उन्होंने यह कह कर सारी हदें पार कर दीं! आज ही हम उन पर मानहानि का दावा करने जा रहे हैं।’