नई दिल्ली: मध्यप्रदेश में नेताओं की जुबानी जंग चरम पर है। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने पनामा पेपर और व्यापम का जिक्र करते हुए शिवराज और उनके बेटे कार्तिकेय पर हमला बोला। अपने बेटे कार्तिकेय सिंह पर राहुल गांधी के आरोप लगाने के बाद शिवराज सिंह चौहान भड़क उठे। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि वो मंगलवार को राहुल गांधी पर मानहानि का मुकदमा करने जा रहे हैं।इससे पहले इंदौर में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने रोड शो किया