नई दिल्लीः रेलवे अब अपनी ट्रेनों के लिए ही नहीं, बल्कि मेट्रो कंपनियों के लिए भी सस्ते कोच बनाएगा। महत्वपूर्ण बात यह है कि महाराष्ट्र की मेट्रो कंपनी ने छह कोच बनाने के लिए इंडियन रेलवे को आर्डर दे दिया है। रेलवे का दावा है कि फिलहाल जो मेट्रो कोच 12 करोड़ रुपये में आयात किया जा रहा है, वही कोच वह देश में मेट्रो कंपनियों को महज 8 करोड़ में ही उपलब्ध कराएगा। यही नहीं, रेलवे का प्लान है कि वह मेट्रो कंपनियों को अलग-अलग तरह के कोच उपलब्ध कराने की पेशकश करेगा, जिनमें अल्युमिनियम से लेकर स्टील तक के कोच शामिल हैं।

रेलवे बोर्ड के मेंबर (रोलिंग स्टॉक) राजेश अग्रवाल के मुताबिक रेलवे ने मेट्रो कोच के निर्माण के लिए अपनी ओर से प्रक्रिया शुरू कर दी है और इसके लिए रायबरेली स्थित मॉर्डन रेल कोच फैक्टरी में किया जाएगा। फिलहाल वहां मेट्रो कोच बनाने के लिए सारी सुविधाएं विकसित की जा रही हैं और जिसके लिए रेलवे 480 करोड़ रुपये खर्च कर रहा है। रेलवे को उम्मीद है कि अगले साल से मेट्रो कोच का निर्माण शुरू कर दिया जाएगा।