नई दिल्ली : हरियाणा के रेवाड़ी में बोर्ड टॉपर से गैंगरेप मामले में पुलिस द्वारा पकड़े गए तीन आरोपियों को आज कनीना कोर्ट में पेश किया गया। पुलिस ने कोर्ट से सात दिन की रिमांड मांगी थी। कोर्ट ने पांच दिन की रिमांड दी। पुलिस रिमांड के दौरान आरोपियों से इनके साथियों के बारे में पूछताछ करेगी। बता दें कि इस मामले में अभी भी दो मुख्य आरोपी फरार हैं। वहीं, सोमवार को पीड़िता से मिलने के लिए कृषि मंत्री ओमप्रकाश धनखड़ और मंत्री राव नरबीर पहुंचे।
बता दें कि रेवाड़ी गैंगरेप के मुख्य आरोपी निशु फोगाट को पुलिस ने रविवार शाम को गिरफ्तार किया था। उसकी गिरफ्तारी सोनीपत के रिठाला की सूरज स्पोर्ट्स एकेडमी से हुई। वह यहां दो दिन से कबड्‌डी की कोचिंग ले रहा था। पुलिस का कहना है कि आरोपियों ने वारदात को अंजाम देने के लिए पहले से साजिश रची थी। पुलिस ने आरोपियों को पकड़वाने में मदद करने वाले को एक लाख रुपये की घोषणा भी कर दी थी। आरोपी नीशु ने ही छात्रा से गैंगरेप की योजना बनाई थी।पुलिस ने बताया कि रेवाड़ी की रहने वाली युवती स्कूल टॉपर है और उसे सरकार सम्मानित कर चुकी है। उसका निकटवर्ती महेंद्रगढ़ जिले में कनीना कस्बे के बस स्टॉप से बुधवार को अपहरण कर लिया गया जब वह कोचिंग क्लास के लिये जा रही थी। इसके बाद उसे कथित रूप से नशीला पदार्थ पिलाया और एकांत स्थान में उससे सामूहिक बलात्कार किया गया। पुलिस ने रविवार को इन आरोपियों की मदद करने वाले दो लोगों को गिरफ्तार किया था। इनमें एक डॉक्टर भी शामिल है।