नई दिल्ली: कर्ज लेकर विदेश में बैठा विजय माल्या अब बैंको को पैसा चुकाना चाहता है। उसने एक ट्वीट कर कहा कि मै पूरा पैसा लौटाना चाहता हूं। माल्या ने यह पेशकश अगस्ता घोटाले के आरोपी क्रिश्चियन मिशेल के प्रत्यर्पण के कुछ ही घंटे के बाद की।माल्या ने कहा कि नेता और मीडिया लगातार मुझे डिफॉल्टर बताते हुए कह रहे कि मैं बैंकों का पैसा लेकर भाग गया हूं। ये सब गलत है। माल्या ने कहा कि मेरे कर्नाटक हाईकोर्ट में सेटलमेंट के प्रस्ताव की बात क्यों नहीं की जाती। माल्या ने यह भी कहा कि सभी लोग मेरे साथ अनुचित व्यवहार कर रहे हैं।इसके बाद माल्या ने अपनी बंद हो चुकी एयरलाइन के बारे में भी सफाई दी। विजय माल्या ने किंगफिशर के बर्बाद होने का कारण विमान के ईंधन में हुई बढ़ोत्तरी को बताया। उसने कहा कि किंगफिशर एक शानदार एयरलाइंस थी, जिसने क्रूड ऑयल की 140 डॉलर प्रति बैरल के उच्‍चतम कीमत का सामना किया। घाटा बढ़ता गया, बैंकों का पैसा इसी में जाता रहा। माल्या ने कहा कि मैंने बैंकों को 100 प्रतिशत मूलधन वापसी का ऑफर दिया है।