नई दिल्ली : भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और बल्लेबाज सुनील गवास्कर को ऐसा लगता है कि विराट कोहली को इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में जो 1-4 से करारी हार मिली है उसमें अभी उन्हें तकनीकी पहलुओं के बारे में और बहुत कुछ सीखने की जरूरत है।
विराट कोहली को अभी बहुत कुछ सीखने की जरूरत है
सुनील गवास्कर ने अपने हाल ही में दिए अपने एक इंटरव्यू में कहा, ‘‘उसे (विराट) को अभी काफी कुछ सीखने की जरूरत है। जैसे कि हमने पहले दक्षिण अफ्रीका में देखा और अब इंग्लैंड में भी, ऐसे कुछ मौके आये जब उसके द्वारा सजाये गये क्षेत्ररक्षण या समय पर गेंदबाजी में बदलाव से काफी बड़ा अंतर आ सकता था। फिर से इसकी कमी दिखायी दी। उसने जब से कप्तानी संभाली है, तब से दो साल (उसने चार साल पहले कप्तानी संभाली थी) ही हुए हैं, इसलिये कभी कभार अनुभव की कमी दिखायी देती है।’’