नई दिल्लीः भारत की तीन फिल्मों ‘गली गुलियां, ‘संजू और ‘न्यूटन को ऑस्ट्रेलियन एकेडमी ऑफ सिनेमा एंड टेलीविजन आर्ट्स (एएसीटीए) पुरस्कार के सर्वश्रेष्ठ एशियाई फिल्म वर्ग के लिए नामित किया गया है। नामांकनों की घोषणा गुरुवार को हुई। एएसीटीए ने कहा कि एशियाई फिल्मों ने पिछले एक साल में ऑस्ट्रेलियाई बॉक्स ऑफिस पर 3.6 करोड़ डॉलर का कारोबार किया जो एशियाई सिनेमा की बढ़ती लोकप्रियता का संकेत है।

भाषा के अनुसार, सर्वश्रेष्ठ एशियाई फिल्म के लिए एएसीटीए पुरस्कार एशियाई क्षेत्रों की फिल्मों की असाधारण क्षमता के साथ न सिर्फ ऑस्ट्रेलिया में, बल्कि विश्व में उनकी बढ़ती लोकप्रियता को मान्यता देने के लिए शुरू किया गया।

एएसीटीए ने एक बयान में कहा, ‘इस साल के सर्वश्रेष्ठ एशियाई फिल्म नामांकनों में पिछले साल सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाली एशियाई फिल्मों से लेकर बॉक्स ऑफिस पर हिट रही फिल्मों और पाम डीओर (कान फिल्म महोत्सव) में धूम मचाने वाली फिल्मों के अलावा ऑस्कर में सर्वश्रेष्ठ विदेशी भाषा वर्ग की कई फिल्मों को शामिल किया गया है।’