नई दिल्ली : बिहार के उप मुख्यमंत्री सुशील मोदी ने कहा है कि गुजरात में हिंदी भाषी प्रवासियों के खिलाफ हुए विरोध-प्रदर्शन के बाद कांग्रेस नेता अल्पेश ठाकोर ‘बिहार में घुसने की हिम्मत नहीं कर सकते।’ बता दें कि एक नाबालिग की रेप और हत्या के बाद गुजरात में सितंबर महीने के अंत में हिंदी भाषी प्रवासियों के खिलाफ हिंसक प्रदर्शन का दौर शुरू हो गया।