नई दिल्लीः विश्व हिंदू कांग्रेस को संबोधित करते हुए रविवार को उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू ने कहा कि कुछ लोग हिंदू शब्द को ‘‘अछूत’’ और ‘‘असहनीय’’ बनाने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि हिंदू धर्म के सच्चे मूल्यों को बचाने की जरूरत है। जिससे ऐसे विचारों और प्रकृति को बदला जा सके जो ‘‘गलत सूचनाओं’’ पर आधारित है।

वैंकेया नायडू ने कहा कि भारत सार्वभौमिक सहनशीलता में विश्वास करता है और सभी धर्मों को सच्चा मानता है। हिंदू धर्म के अहम पहलुओं को रेखांकित करते हुए उन्होंने कहा कि हिंदू धर्म का मूल तत्व‘‘साझा करना’’ और ‘‘ख्याल रखना’’ हैं।

वैंकेया नायडू ने अफसोस जताया कि हिंदू धर्म के बारे में आजकल काफी गलत सूचनाएं फैलाई जा रही हैं। उन्होंने कहा, ‘‘कुछ लोग हिंदू शब्द को ही अछूत और असहनीय बनाने की कोशिश कर रहे हैं। हमें व्यक्ति के विचारों को सही तरीके से सामने रखना चाहिए। जिससे दुनिया के सामने सबसे सही तस्वीर आ सके।”