नई दिल्ली : उत्तराखंड के बद्रीनाथ और केदारनाथ में पिछले तीन दिन से लगातार बर्फबारी हो रही है. जिससे यहां तापमान माइनस 5 डिग्री तक पहुंच गया है. पिछले तीन दिन में यहां करीब डेढ़ फिट बर्फ गिरी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दीवाली के मौके पर केदारनाथ के दर्शन करने आ रहे हैं. लेकिन बर्फबारी के कारण यहां तैयारियां रुक गई है.