नई दिल्ली: अमेरिका द्वारा ईरान के परमाणु कार्यक्रमों को लेकर उस पर लगाए गए हाल के प्रतिबंधों के मद्देनजर भारत, ईरान और अफगानिस्तान ने ईरान की राजधानी में मंगलवार को चाबहार बंदरगाह के पूर्ण परिचालन को लेकर चर्चा की, जिसे तीनों देशों ने मिलकर विकसित किया है। विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा, “सभी पक्षों ने यह विचार व्यक्त किया कि त्रिपक्षीय चाबहार पहल का पूरी तरह परिचालन शुरू होने से अफगानिस्तान और आसपास के क्षेत्र में कनेक्टिविटी बढ़ेगी