नई दिल्ली: पाकिस्तान सरहद पर अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है. आपको बता दें कि सोमवार को जम्मू कश्मीर के पुंछ में जिले में पाकिस्तान की ओर से एक बार फिर सीजफायर का उल्लघंन किया गया. पाकिस्तानी सेना के स्नाइपर की फायरिंग में सेना का एक जवान शहीद हो गया जबकि एक जवान गंभीर रूप से जख्मी हो गया.लांस नायक एंटनी सेबस्टियन केएम फायरिंग में गंभीर रूप से घायल हो गए थे और बाद में उनकी मौत हो गई. हवलदार मारी मुथु डी गोलीबारी में गंभीर रूप से जख्मी हो गए उन्हें पुंछ के सैन्य अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां उनका इलाज चल रहा है.इससे पहले शनिवार और रविवार को भी राजौरी जिले में सुंदरबनी, नौशेरा सेक्टर और अखनूर में तीन सैनिक पाकिस्तानी स्नाइपर का शिकार बने थे. इस साल अब तक सरहद पर 100 से ज्यादा जवान शहीद हो चुके हैं.नासिक में शहीद के घर-गांव में मातम
नासिक के शिंदेवाडी गांव के रहने वाले 29 साल के केशव जम्मू कश्मीर के नौशेरा में पाकिस्तान की फायरिंग में शहीद हो गए थे. केशव का पार्थिव शरीर जब गांव पहुंचा, तो हजारों का हुजूम उन्हें श्रद्धांजलि देने उमड़ पड़ा.शहीद केशव परिवार के इकलौते बेटे थे और उनके माता पिता, पत्नी और बहन का रोरोकर बुरा हाल है. इसके बाद भी जज्बा देखिए कि शहीद केशव की गर्भवती पत्नी कह रही हैं कि उनकी होने वाली संतान भी सेना में जाएगी. शहीद केशव का अंतिम संस्कार कर दिया गया है और गुस्साए गांववाले पाकिस्तान से बदला लेने की मांग कर रहे हैं.