नई दिल्ली : राष्ट्रीय जनता दल सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के छोटे बेटे और बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव आज यानि 9 नवंबर को जन्मदिन है। परिवार और आरजेडी समर्थकों को उम्मीद है कि तेजप्रताप इस मौके पर जरूर पहुंचेंगे। पिछली बार जब तेजस्वी का जन्मदिन था तो तेजप्रताप ने छोटे भाई की लंबी आयु के लिए पटना के एक मंदिर में विशेष पूजा- अर्चना की थी। तेज प्रताप कोर्ट में तलाक का केस दर्ज करने के बाद से ही गायब हैं। वो दिवाली के मौके पर भी घर नहीं लौटे थे।

ऐसी खबरें आ रही हैं कि तेज प्रताप के फैसले को परिवार से मंजूरी नहीं मिली है और वो फिलहाल वाराणसी में हैं तथा केवल अपने करीबी समर्थकों के संपर्क में हैं। रांची की जेल में अपने पिता से मुलाकात के बाद उन्होंने कहा था, ‘मैं अपने फैसले पर कायम हूं। कोई भी व्यक्ति घुट-घुटकर नहीं जी सकता।’ तीर्थनगरी बोधगया में पत्रकारों से बातचीत में तेज प्रताप ने कहा था, ‘मैंने अपने माता-पिता को बताया था कि अभी मेरी शादी करने की कोई इच्छा नहीं है लेकिन किसी ने मेरी नहीं सुनी। हमारी जोड़ी नहीं मिली। मैं साधारण सी आदतों वाला साधारण व्यक्ति हूं जबकि वह एक आधुनिक महिला हैं, दिल्ली में पढ़ी-लिखी हैं और महानगरीय जिंदगी जीती रही हैं।’