नई दिल्ली : विशाखापतनम एयरपोर्ट पर जगनमोहन रेड्डी पर किए गए हमले की वाईएसआर कांग्रेस पार्टी ने केंद्रीय एजेंसी द्वारा जांच कराने की मांग की है। पार्टी ने मामले में हैदराबाद उच्च न्यायलय में याचिका दायर की है।पार्टी ने कहा की मामले की जांच केंद्रीय एजेंसी करें। बता दें कि गुरुवार को विशाखापतनम एयरपोर्ट पर वाईएसआर कांग्रेस के प्रमुख जगनमोहन रेड्डी पर धारदार हथियार से हमला किया गया था। संदिग्ध व्यक्ति ने रेड्डी की बांह पर वार किया था, जिसके बाद काफी खून बहा था।