मुंबई : इन दिनों बॉलीवुड में दीपिका और रणवीर सिंह की शादी कि ही चर्चा चल रही है .आपको बता दें दीपिका पादुकोण इसी महीने 14 और 15 नवंबर को इटली में रणवीर सिंह के साथ शादी करेंगी l दोनों के घरों में शादी के पहले की रस्में शुरू हो गई हैं lउधर शादी से जुड़ी खरीददारी भी शुरू हो चुकी है l वहीं ख़बर है कि दीपिका पादुकोण शादी में करीब 20 लाख रुपए का मंगलसूत्र खरीदा हैl सूत्रों के मुताबिक उन्होंने एक करोड़ रुपए की गहने खरीदे हैंl गौरतलब है कि दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह की शादी की रस्में और तैयारियां शुरू हो गई हैl दीपिका पादुकोण ने इसके लिए बेंगलुरु में जाकर नंदी पूजा भी की थी l