नई दिल्लीः मिशन-2019 फतह करने की तैयारियों में जुटी भाजपा ने अब हिन्दुत्व और राम मंदिर को भी अपने एजेंडे में शामिल कर लिया है। इन मुद्दों को लेकर हिन्दू समाज को भाजपा के पक्ष में एकजुट करने की तैयारी है। साथ ही संगठन के लिए फरवरी तक तय किए गए कार्यक्रमों और अभियानों को चलाकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दोबारा पीएम बनाने का पूरा माहौल बनाना है। बुधवार को लखनऊ में आरएसएस के पदाधिकारियों के साथ समन्वय बैठक कर अमित शाह ने यूपी के लोकसभा चुनाव का पूरा रोडमैप तैयार कर दिया है।

संघ हिन्दुत्व के लिए तो संगठन कार्यक्रमों में जुटेगा
भाजपा के केन्द्रीय नेतृत्व और आरएसएस की समन्वय बैठक में लोकसभा के 2019 चुनाव को लेकर यह रणनीति बनी है कि पार्टी के प्रदेश पदाधिकारियों से लेकर बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं को तो निर्धारित 168 कार्यक्रमों में जुटाया जाए। हिन्दुत्व और राम मंदिर पर हिन्दू समाज को जगाने का काम राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ और उसके विश्व हिन्दू परिषद, बजरंग दल जैसे सहयोगी संगठन करें। आरएसएस के कार्यक्रमों में भाजपा कार्यकर्ता समन्वय बनाएंगे ही जरूरत पड़ी तो भाजपा के कार्यक्रमों और अभियानों में आरएसएस के स्वयंसेवकों का भी साथ लिया जाएगा।