नई दिल्ली : कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी सहित शीर्ष पार्टी नेतृत्व वर्धा स्थित ऐतिहासिक सेवाग्राम आश्रम पहुंच गया है, और ऐसे संकेत हैं कि वे मंगलवार को 2019 के लोकसभा चुनाव अभियान का शुभारंभ करेंगे। मंगलवार को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती है। पार्टी पदाधिकारियों ने कहा कि राहुल गांधी, उनकी मां सोनिया गांधी, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और पार्टी के अन्य नेता मंगलवार सुबह सेवाग्राम आश्रम में बापू कुटीर में श्रद्धा सुमन अर्पित करेंगे, प्रार्थना सभा में हिस्सा लेंगे और उसके बाद पास में स्थित माधव भवन में कांग्रेस कार्यकारिणी की एक विशेष बैठक में हिस्सा लेंगे।कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी जिला कलेक्टोरेट के पास में स्थित महात्मा गांधी की एक प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे, पदयात्रा करेंगे और शहर के सर्कस ग्राउंड में एक रैली को संबोधित करेंगे। आल इंडिया कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) के एक नेता ने कहा कि ये आयोजन काफी महत्वपूर्ण हैं, क्योंकि इसी जगह 1942 में गांधीजी के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकारिणी की बैठक हुई थी, जिसमें आठ अगस्त, 1942 को भारत छोड़ो आंदोलन शुरू करने का निर्णय लिया गया था, और जिसके कारण पांच साल बाद ब्रिटिश शासन का खात्मा हो गया था।