दुबई में ऐमिरेट्स उड़ान के उतरते समय दुर्घाटनाग्रस्त होने के बाद चेन्नई दुबई मार्ग पर हवाई सेवा अभी तक बहाल नहीं हो पाई है और आज तीन एयरलाइंस ने अपनी उड़ानों को रद्द कर दिया।
हवाई अड्डा अधिकारियों ने बताया, ‘‘ चेन्नई दुबई मार्ग पर जेट एयरवेज और इंडिगो से संबंधित दो-दो उड़ानों को आज सुबह रद्द कर दिया गया।’’ इसी तरह स्पाइसजेट ने कहा कि इस मार्ग की उसकी सभी उड़ानों को रद्द कर दिया गया है।
माइक्रो ब्लोगिंग साइट पर एयरलाइनर ने कहा, ‘‘ असुविधा के लिए खेद है। दुबई से आने वाली और जाने वाली सभी उड़ानों को आज रद्द कर दिया गया है।’’ गौरतलब है कि ज्यादातर भारतीयों वाली तिरूवनंतपुरम से दुबई की ऐमिरेट्स की उड़ान दुबई हवाई अड्डे पर उतरते समय कल दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी और फिर इसमें विस्फोट हो गया जिसके बाद दुनिया के सबसे व्यस्तम हवाई अड्डे में से एक को बंद करना पड़ा। हालांकि यात्री बाल बाल बच गए ।
( Source – पीटीआई-भाषा )