नई दिल्ली : केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार की तरफ से SC-ST Act में संसोधन से सवर्ण नाराज़ हो गए हैं। और आज सवर्णों ने भारत बंद का एलान किया है। इसके दौरान प्रशासन भी अपनी तैयारियां कर ली है। समिति ने मंगलवार को हुई एक सभा में यह फैसला लिया है और साधु-संत भी इसे समर्थन दे रहे हैं। सवर्ण समाज संघर्ष समिति का कहना है कि केंद्र सरकार जातियों को आपस में लड़ाना चाहती है और इसलिए ऐसा किया जा रहा है लेकिन हम उनके इन मंसूबो को पूरा नहीं होने देंगे। साथ ही मध्य प्रदेश के 6 जिलों में धारा 144 लागू कर दी गई है।