Home मनोरंजन अनुपम खेर ने अमेरिका में ऋषि कपूर से की मुलाकात

अनुपम खेर ने अमेरिका में ऋषि कपूर से की मुलाकात

मुंबई :अभिनेता अनुपम खेर ने अमेरिका में ऋषि कपूर से मुलाकात की। इस मुलाकात के बारे में अनुपम ने कहा कि दोनों ने भारत, न्यूयॉर्क, फिल्मों की जादूगरी और जिंदगी में ठहराव की जरूरत पर चर्चा की।ऋषि कपूर अमेरिका में अपना इलाज करा रहे हैं।ऋषि ने अनुपम खेर के साथ अपनी एक तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए उन्हें पुराना दोस्त बताया।इस तस्वीर के साथ लिखते हुए ऋषि ने कहा, “न्यूयॉर्क, मैनहट्टन। खेर-फ्री या केयर-फ्री। इस दोपहरी मैडिसन एवेन्यू पर पुराने दोस्त अनुपम खेर के साथ।”

इसके जवाब में अनुपम ने कहा, “प्यारे ऋषिजी, आपसे मिलकर और मैनहट्टन की सड़कों पर चहलकदमी कर खुशी हुई। आप बेहतरीन और मनोरंजक इंसान हैं।”

Exit mobile version