Home अंतर्राष्ट्रीय अफगानिस्तान में हवाई हमले में न्यायाधीश और चिकित्सक सहित 10 आतंकियों की...

अफगानिस्तान में हवाई हमले में न्यायाधीश और चिकित्सक सहित 10 आतंकियों की मौत

नई दिल्ली : दक्षिणी अफगानिस्तान के कंधार प्रांत में हुए एक हवाई हमले में आतंकवादी समूह तालिबान के लिए काम कर रहे एक न्यायाधीश और चिकित्सक सहित 10 की मौत हो गई।जिला प्रमुख हाजी लाला ने समाचार एजेंसी सिन्हुआ को बताया कि अफगान वायु सेना ने बुधवार मयवंद जिले के बेंद-ए-तिमूर इलाके में हवाई हमला किया था क्योंकि तालिबान ने इलाके में हाल ही में स्थापिक नई चौकी पर हमला करने का प्रयास किया था। इस दौरान आतंकवादियों के कब्जे वाले सैन्य सशस्त्र वाहन और एक हथियार डिपो भी नष्ट हो गया।

Exit mobile version