Home मनोरंजन अभिषेक वर्मन के इस फिल्म में सोनाक्षी इस भूमिका में आएंगी नजर

अभिषेक वर्मन के इस फिल्म में सोनाक्षी इस भूमिका में आएंगी नजर

मुंबई : आगामी फिल्म ‘कलंक’ की शूटिंग में व्यस्त अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा का कहना है कि अभिषेक वर्मन द्वारा निर्देशित फिल्म अद्भुत फिल्म होगी। सोनाक्षी ने मंगलवार को यस बैंक के फुटबॉल लेजेंड्स कप लॉन्च के मौके पर संवाददाताओं से यह बात कही।फिल्म के बारे में सोनाक्षी ने कहा, “फिल्म की शूटिंग का अनुभव शानदार रहा। मुझे लगता है कि यह अद्भुत फिल्म होगी। मैं इसमें अलग तरह का किरदार निभा रही हूं।”
उन्होंने कहा, “मुझे लगता है कि दर्शकों ने कलाकारों को उनकी पिछली फिल्मों में ऐसी भूमिका निभाते हुए नहीं देखा होगा इसलिए यह बहुत दिलचस्प होगी।”

सोनाक्षी वर्ष 1977 की फिल्म ‘इनकार’ का मशहूर गीत ‘मुगड़ा’ को रीक्रिएट वर्जन पर थिरकती नजर आएंगी। यह गाना हेलन और अमजद खान पर फिल्माया गया था। सोनाक्षी ने कहा, “मैं इसके लिए बहुत उत्साहित हूं, इस साल हेलन आंटी का यह दूसरा गाना होगा, क्योंकि इससे पहले ‘हैप्पी फिर जाएगी’ के लिए मैं ‘चिन-चिन चूू’ कर चुकी हैं।”

Exit mobile version