Home अंतर्राष्ट्रीय अमेरिका के सिनसिनाटी शहर में फायरिंग, हमलावर सहित 4 की मौत

अमेरिका के सिनसिनाटी शहर में फायरिंग, हमलावर सहित 4 की मौत

नई दिल्लीः अमेरिका के एक शहर की बड़ी इमारत में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब वहां एक सिरफिरे ने अंधाधुंध फायरिंग कर दी। इस घटना में तीन लोगों की मौत हो गई जबकि संदिग्ध हमलावर भी मारा गया। यह वारदात एक बैंक में हुई।

मामला ओहायो के सिनसिनाटी शहर का है। जहां गोलीबारी में हमलावर सहित चार लोगों की मौत हो गई, जबकि पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सिनसिनाटी पुलिस विभाग ने इस घटना के संबंध में ट्वीट कर बताया कि इस हमले में पांच लोग घायल हो हुए हैं, जबकि तीन की मौत हो गई है. संदिग्ध हमलावर भी मारा गया है।

समाचार एजेंसियों के मुताबिक यह वारदात 30 मंजिल वाली इमारत में हुई. इस इमारत में फिफ्थ थर्ड बैंक और अन्य ऑफिस हैं। पुलिस ने बताया कि बंदूकधारी हमलावर गोलीबारी करते हुए बैंक की लॉबी में जा घुसा।

हालांकि इस घटना में अभी तक यह साफ नहीं है कि क्या बंदूकधारी हमलावर ने खुद को गोली मारी या फिर पुलिसकर्मियों ने उसे मार गिराया। हमलावर की पहचान 29 वर्षीय ओहायो निवासी प्रेज के रूप में हुई है।

 

Exit mobile version