मुंबई! बॉलीवुड स्टार सलमान खान के भाई अरबाज खान अपनी कथित गर्लफ्रेंड जॉर्जिया एंड्रियानी से अगली साल शादी के बंधन में बध सकते हैं. आपको बता दें इस गणेश पूजा में जॉर्जिया के पिता मुंबई अरबाज खान के परिवार वालों से मिलने आए थे.खबरों के मुताबिक़ ये कपल 2019 की शुरुआत में ही कोर्ट मैरिज कर सकता है. उनके इस रिश्ते को घर वालों की रजामंदी मिल चुकी है. इस गणेश चतुर्थी के मौके पर अर्पिता खान के घर पर अरबाज की एक्स वाइफ मलाइका अरोड़ा और जॉर्जिया एंड्रियानी की भी मुलाकात हुई थी.दोनों बड़े प्यार और गर्मजोशी के साथ एक-दूसरे से मुलाकात की थी. जॉर्जिया एंड्रियानी के पिता ने भी मलाइका से मुलाक़ात की थी. अरबाज के बेटे अरहान को भी जॉर्जिया संग कई बार लंच पर स्पॉट किया गया है. देख कर लगता है उन दोनों लोगों के बीच बॉन्डिंग अच्छी है.
रिपोर्ट्स के मुताबिक़ अरबाज जॉर्जिया एंड्रियानी को बॉलीवुड में लांच करना चाहते हैं. जिसके लिए उन्होंने एक प्रोफेशनल एजेंसी को भी हायर किया है. अगर हम अरबाज खान की एक्स वाइफ मलाइका की बात करें तो उनके वह जल्द ही अर्जुन के साथ अपने रिश्ते को ऑफिशियल कर सकती हैं.