नई दिल्लीः असम में गुवाहाटी के सुकलेश्वर घाट इलाके में शनिवार को हुए विस्फोट में कम से कम चार लोग घायल हो गये। विस्फोट के बारे में पुलिस ने जानकारी दी। सूत्रों ने बताया कि विस्फोट पान बाजार इलाके में एक निर्माण सामग्री के ढेर के निकट उस समय हुआ जब एक महिला सहित चार राहगीर वहां से गुजर रहे थे। सुबह करीब 11 बजकर 45 मिनट पर हुई घटना में ये चार लोग घायल हो गये।

न्यूज एजेंसी भाषा की खबर के मुताबिक, घटनास्थल पर मौजूद डीसीपी रंजन भुइयां ने बताया, ”हमें बम विस्फोट होने की आशंका नहीं है क्योंकि कोई छर्रा नहीं मिला है और पत्थर लगने के कारण लोग घायल हुये हैं। उन्होंने बताया, ”विस्फोट की प्रकृति से हमें इस बात पर संदेह नहीं है कि यह तोड़फोड़ या आतंकवादी गतिविधि है। यह सड़क के किनारे नाली निर्माण के लिए रखे रेत के एक ढेर में हुआ। यह बिना फटा हुआ बम हो सकता है जो आज फट गया।

उन्होंने बताया एक विशेषज्ञ बम दस्ता जल्द ही पहुंच रहा है।

अधिकारी ने बताया कि चार घायलों को मामूली चोट आई है और उन्हें एमएमसी सिविल अस्पताल में चिकित्सा सुविधा मुहैया कराई जा रही है।