नई दिल्लीः एक बार फिर भीमराव आंबेडकर की मूर्ति को कुछ अज्ञात लोगों ने छतिग्रस्त कर दिया है। इस बार मामला आंध्र प्रदेश के पेडागांतिदा का है। जहां कुछ लोगों ने मूर्ति को छति पहुंचाई है। घटना के बाद दलित समाज में रोष उत्पन्न हो गया है। फिलहाल मामले में पुलिस आरोपियों का पता लगाने की कोशिश कर रही है।
बता दें कि कल 6 दिसंबर यानी गुरुवार को बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर का 63वां महापरिनिर्वाण दिवस है।