नई दिल्लीः पाटीदार आरक्षण आंदोलन समिति (पास) के आज घोषणा की कि किसानों की कर्ज माफी, पाटीदार आरक्षण और राजद्रोह के मामले में जेल में बंद अपने एक साथी की रिहाई की मांग को लेकर गत 25 अगस्त से यहां आमरण अनशन पर बैठे इसके नेता हार्दिक पटेल आज 19 वें दिन अपना उपवास समाप्त कर देंगे।

पास के प्रवक्ता मनोज पनारा ने कहा कि उनके समुदाय के वरिष्ठजनों और पास के संयोजकों की एकराय है कि हार्दिक का स्वस्थ रहना भविष्य के आंदालनों के लिए जरूरी है। समुदाय की दो शीर्ष संस्थाओं खोडलधाम और उमियाधाम के प्रमुखों के हाथों वह आज दोपहर बाद तीन बजे उपवास समाप्त करेंगे। तीनो मांगों को लेकर आंदोलन जारी रहेगा।

इस बीच, हार्दिक के पूर्व साथी और भाजपा नेता केतन पटेल ने कहा कि पाटीदार समाज ने अब समझ लिया है कि हार्दिक पटेल राजनीतिक कारणों से आंदोलन को किसी तरह जिंदा रखना चाहते हैं। राज्य सरकार ने पहले ही पाटीदार आंदोलन संबंधी अधिकतर संभव मांगों को मान लिया था और आंदोलन तभी समाप्त हो जाना चाहिए था पर हार्दिक अपने निजी महत्वाकांक्षा को लेकर इसे किसी तरह जारी रखना चाहते थे। इसलिए अब उन्हें कोई समर्थन नहीं मिल रहा ।