Home मनोरंजन आयुष शर्मा के जन्मदिन पर सलमान ने लगाए जमकर ठुमके

आयुष शर्मा के जन्मदिन पर सलमान ने लगाए जमकर ठुमके

मुंबई : सलमान खान के बहनोई आयुष शर्मा शुक्रवार को अपना जन्मदिन मना रहे हैं। आयुष ने फिल्म लव यात्री से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की है। अपने जन्मदिन के मौके पर मीडिया के साथ अपना यह दिन सेलिब्रेट किया है।इस दौरान उनसे पूछा कि उन्हें सलमान खान, अरबाज खान और सोहेल खान ने आज तक सबसे बेस्ट गिफ्ट क्या दिया है तो उन्होंने इस पर जवाब दिया कि मेरे लिए उनकी तरफ से बेस्ट गिफ्ट अर्पिता हैं जिनका हाथ उन्होंने मेरे हाथ में हमेशा के लिए से दिया।साथ ही जब हमने जानना चाहा कि उन्होंने गुरुवार की रात हुई पार्टी में किन किन गानों पर डांस किया तो आयुष ने कहा कि वह सलमान खान के साथ खूब नाचे। सलमान खान की कई फिल्मों के गानों पर डांस किया। खास तौर से टन टना तन गाने के सारे स्टेप्स सलमान और वरुण ने उन्हें सिखाए और उन्होंने भी जम कर डांस किया। टन टना टन पर वरुण के साथ उन्होंने जम कर डांस किया। वहीं आयुष ने सबको जोगड़ा तारा गाना पर डांस करने का मौका दिया। यही नहीं सबने मिल कर काफी देर तक डांस किया।

Exit mobile version