नई दिल्ली : शुक्रवार को केंद्रीय रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण आसियान रक्षा मंत्रियों की बैठक में यहां पर शिरकत करेंगी। सिंगापुर में ये बैठक दो दिनों तक चलेगी। (एडीएमएम) की मेजबानी सिंगापुर में 12वीं आसियान रक्षा मंत्रियों की बैठक कर रहा है। साथ ही 19 अक्तूबर और 20 अक्तूबर को रक्षा मंत्रियों की बैठक 5वां एडीएमएम-प्लस टू बैठक का आयोजन भी करेंगे।आपको बता दें कि आसियान रक्षा मंत्रियों की इस बैठक में भारत के अलावा दक्षिण कोरिया, ऑस्ट्रेलिया, अमेरिका, न्यूजीलैंड, रूस, जापान और चीन भी हिस्सा ले रहे हैं। इसके अलावा बता दें कि आसियान का भारत पूर्ण वार्ता साझेदार है। जानकारी दे दें कि एडीएमएम-प्लस और एडीएमएम क्षेत्रीय सुरक्षा संरचना में एक आवश्यक मंत्री स्तरीय मंच के रूप में काम करता है। जो कि आसियान और उसके सहयोगियों के बीच में व्यावहारिक सहयोग और रणनीतिक वार्ता को बढ़ावा देता है।