नई दिल्ली : इंडोनेशिया में विमान हादसे के बाद बड़ी चौंकाने वाली खबर सामने आई है। एक फ्लाइट ट्रैकिंग वेबसाइट के मुताबिक, पिछली उड़ान के दौरान विमान की गति में असामान्य बदलाव दिखा था। नेशनल ट्रांसपोर्ट सेफ्टी कमेटी (एनटीएससी) के उप-प्रमुख हारयो सतमिको ने भी मंगलवार को बताया कि अनियमित गति समेत विमान में कुछ तकनीकी खामियां थीं।हालांकि उन्होंने कहा कि अभी जांच प्राथमिक स्तर पर है। दुर्घटना के कारणों को लेकर कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी।