नई दिल्ली: करतारपुर कॉरिडोर के शिलान्यास कार्यक्रम में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने पंजाब के मंत्री और पूर्व क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू की तारीफों के पुल बाँध दिए. इस कार्यक्रम में भारत की ओर से केन्द्रीय मंत्री हरसिमरत कौर और हरदीप पुरी भी शामिल थे.इस मौके पर पाक पीएम इमरान खान ने भारत और पाकिस्तान के बीच अमन चैन की बातें करीं. वहीँ इमरान ने कहा कि,
“जब सिद्धू मेरी शपथग्रहण के लिए आये थे तो, हिन्दुस्तान में उनकी खूब आलोचना हुई थी. मुझे ये नहीं पता कि उनकी आलोचना क्यों हुई. वह तो सिर्फ भाईचारे और शांती की बात कर रहे थे.”वहीँ इमरान ने यह भी कहा कि, “अगर सिद्धू पकिस्तान से चुनाव लड़ते हैं तो वे यहाँ से भी जीत हांसिल कर लेंगे. उन्होनें कहा कि दोनों देशों के बीच केवल ‘कश्मीर’ ही एक मात्र मुद्दा है. इसके लिए सिर्फ दो सक्षम नेताओं के बैठने की जरुरत है, जो साथ बैठकर इसे सुलझा सकते हैं. ज़रा सोचिये अगर हम ऐसा करने में सफल रहते हैं तो हमारे सम्बन्ध कितने मजबूत हो जायेंगे.
अंतर्राष्ट्रीय राजनीति राष्ट्रीय
इमरान खान ने कहा कि पकिस्तान से चुनाव लड़ने पर भी जीत जायेंगे सिद्धू