नई दिल्ली : उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राज बब्बर ने राज्य में कानून-व्यवस्था की स्थिति खराब होने का आरोप लगाते हुए राज्यपाल राम नाईक से हस्तक्षेप की मांग की है. बब्बर ने नाईक को भेजे एक पत्र में कहा, ‘उत्तर प्रदेश की जनता को प्रदेश का मौजूदा माहौल भयग्रसित करने लगा है.’ उन्होंने कहा, ‘विडंबना यह है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के पास गृह विभाग होने के बावजूद वह इस तरह की घटनाओं को रोकने में खुद को असफल पा रहे हैं.’
बब्बर ने कहा कि जिनकी जिम्मेदारी उत्तर प्रदेश की जनता को भयमुक्त और अपराधमुक्त वातावरण देने की है, वही लोग अक्षम साबित हो रहे हैं. उन्होंने कहा कि प्रदेश में हत्या, लूट और बलात्कार जैसी घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं लेकिन इन सबसे नागरिक जीवन को सुरक्षित और भयमुक्त करने की बजाय राज्य सरकार मूकदर्शक की भूमिका अख्तियार कर चुकी है.कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि राजधानी लखनऊ में विवेक तिवारी की पुलिस द्वारा हत्या ने ‘बेधड़क एनकाउंटर’ की सरकार की नीति पर बहुत बड़ा सवालिया निशान लगा दिया है. फिर बेलगाम अपराधियों द्वारा लखनऊ में ही दो सगे भाइयों की पीट-पीटकर हत्या ने साबित कर दिया कि राजधानी लखनऊ अब ‘क्राइम कैपिटल’ बनने की राह पर है. उन्होंने कहा कि जब राजधानी लखनऊ की यह स्थिति है तो प्रदेश के दूसरों जिलों का क्या हाल होगा.