Home बिहार उपेंद्र कुशवाहा का छलका दर्द, कहा- NDA गठबंधन में नहीं मिल रही...

उपेंद्र कुशवाहा का छलका दर्द, कहा- NDA गठबंधन में नहीं मिल रही है तवज्जो

नई दिल्ली: केंद्रीय मंत्री और राष्ट्रीय लोक समता पार्टी (आरएलएसपी) के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि वह राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) में हैं और आगे भी रहना चाहते हैं, लेकिन बीजेपी का अब तक जो ‘रिस्पांस’ है, वह ठीक नहीं है. आगे क्या होगा, अभी नहीं पता. एनडीए की घटक आरएलएसपी के प्रमुख कुशवाहा कहते हैं कि वह तब से (वर्ष 2014) एनडीए में हैं, जब बिहार के कई बीजेपी नेता ही नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार बनाने को लेकर बोलते तक नहीं थे.उपेंद्र कुशवाहा ने जातिगत राजनीति करने के आरोप का खंडन करते हुए कहा कि ऐसा आरोप लगाने वाले गलत बोल रहे हैं. उन्होंने कहा, “अगर मैंने जाति को लेकर अब तक कोई बयान दिया है, तो कोई दिखा दे. हां, पिछड़ों, गरीब-गुरबों, अल्पसंख्यकों की बात मैंने शुरू से उठाई है और आगे भी उठाऊंगा.”

Exit mobile version