नई दिल्लीः डीजीपी ओपी सिंह ने कहा कि पुलिस भर्ती में किसी भी तरह की गड़बड़ी नहीं होने दी जाएगी। कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच पूरी तरह पारदर्शी तरीके से भर्ती प्रक्रिया पूरी कराई जाएगी।

एनेक्सी मीडिया सेंटर में पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने बताया कि यह परीक्षाएं हमारे लिए बड़ी चुनौती हैं, जिसे हम पूरा करके दिखाएंगे। जनवरी 2019 के सात दिनों तो काफी चुनौती वाले होंगे। वर्ष 2018 में भी पुलिस विभाग ने कई चुनौतीपूर्ण परीक्षाओं का सफल आयोजन कराया। उन्होंने कहा कि यूपी पुलिस की एसटीएफ परीक्षाओं में नकल रोकने में विशेषज्ञता हासिल कर चुकी है। एसटीफ ने कई बड़े साल्वर गैंग पकड़े और नकल कराने के कई प्रकार के तौर-तरीकों का खुलासा किया। आने वाली परीक्षाओं में धांधली रोकने में भी एसटीएफ पूरी क्षमता से काम करेगी।

डीजीपी ने कहा कि पुलिस विभाग में सिपाहियों के 42 फीसदी पद रिक्त हैं। इन्हें भरे जाने की प्रक्रिया पूरी होते ही पुलिस विभाग की ताकत और बढ़ जाएगी।