Home मनोरंजन कमाई के मामले में बादशाह से आगे निकला टाइगर

कमाई के मामले में बादशाह से आगे निकला टाइगर

मुंबई : बॉलीवुड के टाइगर सलमान खान ने कमाई के मामले में एक बार फिर सारे रिकार्ड तोड़ दिए है। फोर्ब्स इंडिया ने हाल ही में 100 सबसे ज्यादा अमीर सेलिब्रिटीज की लिस्ट जारी की है। भारत में सबसे ज्यादा कमाई करने वाले सेलिब्रिटीज की फोर्ब्स लिस्ट में वे टॉप पोजिशन पर हैं। बता दें कि सलमान लगातार तीसरे साल फोर्ब्स की लिस्ट में टॉप पोजिशन बनाए रखने वाले पहले भारतीय हैं।

फोर्ब्स के अनुसार फिल्मों, टीवी शो बिग बॉस और ब्रांड इंडोर्समेंट के दम पर 1 अक्टूबर 2017 से 30 सितंबर 2018 तक सलमान खान ने लगभग 2 अरब 53 करोड़ 25 लाख रुपए कमाए है। इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली है। कोहली ने कुल 2 अरब 28 करोड़ 80 लाख की कमाई की है। वहीं, 1 अरब 85 करोड़ की कमाई के साथ बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार तीसरे स्थान पर बने हुए है।

Exit mobile version