नई दिल्लीः कर्नाटक के मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी ने गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर को पत्र लिखकर गोवा में मछलियों के आयात पर लगा प्रतिबंध हटाने के लिये कहा है। गोवा सरकार ने 10 नवंबर को फोरमेलिन नाम के कैंसर को जन्म देने वाले रसायन के खतरे को देखते हुए राज्य में मछलियों के आयात पर छह महीने का प्रतिबंध लगाने का एलान किया था। इस रसायन का इस्तेमाल मछलियों को संरक्षित रखने के लिए किया जा रहा था।

गोवा के स्वास्थ्य मंत्री विश्वजीत राणे ने शुक्रवार को कर्नाटक के मुख्यमंत्री की ओर से 27 नवंबर को भेजी गई चिट्ठी मिलने की पुष्टि की। कुमारस्वामी ने अपने पत्र में लिखा, ‘आपसे अनुरोध है कि कर्नाटक, गोवा और गोवा से गुजरकर दूसरे राज्यों से होने वाले मछलियों के व्यापार से पाबंदी हटा दी जाए।’ उन्होंने अपने पत्र में कहा कि कर्नाटक ये सुनिश्चित करेगा कि मछली व्यापारी खाद्य एवं ड्रग प्रशासन के दिशा-निर्देशों का पालन करेंगे।

कुमारस्वामी ने कहा, ‘यह प्रकिया तीन तटवर्ती जिलों में शुरू कर दी गई है। कर्नाटक के मछली ट्रांसपोर्टरों और कारोबारियों को संबंधित विभाग से जरूरी प्रमाण पत्र लेने का भी निर्देश दिया गया है।’ पत्र में कहा गया है, ‘मछली कारोबारी गोवा की तरफ से रखी गई शर्तों का पालन करने के लिए कुछ समय देने का अनुरोध कर रहे हैं।’

जब गोवा के स्वास्थ्य मंत्री से इस मुद्दे पर संपर्क किया गया तो उन्होंने कहा कि व्यवस्था नहीं होने तक राज्य में मछलियों का आयात नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा, ‘ये प्रतिबंध नहीं है, हम सिर्फ (शर्तों का) पालन करने के लिए कह रहे है।’