Home कर्नाटक कर्नाटक में 3 लोकसभा और 2 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए...

कर्नाटक में 3 लोकसभा और 2 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए मतदान शुरू

नई दिल्ली : कर्नाटक की तीन लोकसभा और दो विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए शनिवार को वोटिंग हो रही है. इस चुनाव को सत्ताधारी कांग्रेस-जेडीएस गठबंधन की परीक्षा माना जा रहा है क्योंकि नतीजों का असर राज्य के राजनीतिक परिदृश्य पर पड़ने की संभावना है.यह चुनाव को इसलिए भी अहम है क्योंकि दोनों ही दल साथ मिलकर मैदान में उतरे हैं और आगामी लोकसभा चुनाव से पहले यह कांग्रेस-जेडीएस के लिए परीक्षा की घड़ी है. उपचुनाव के बाद राष्ट्रीय स्तर पर बीजेपी के मुकाबले के लिए तमाम विपक्षी दल एकजुटना की कोशिशों में लगे हैं. वहीं कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने कहा- मेरा बेटा शिमोगा से 101 प्रतिशत चुनाव जीतने जा रहा है। उन्होंने कहा कि हम बेल्लारी और जामखांडी में जीत दर्ज करेंगे। कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा और उनके बेटे बीएस राघवेंद्र ने शिमोगा के हुचार्य स्वामी मंदिर में की पूजा-अर्चना. बीएस राघवेंद्र शिमोगा से लड़ रहे हैं चुनाव।

Exit mobile version