नई दिल्ली : बीजपी के कद्दावर नेता और सांसद मुरली मनोहर जोशी एक बार फिर से कानपुर की संसदीय सीट से दोबारा चुनाव लड़ने की इच्छा जाहिर करने की बात सामने आयी है. डॉ जोशी अपने कार्यकाल में कानपुर की जनता को सबसे कम समय दिया है.बता दें कि भारतीय जनता पार्टी का राष्ट्रीय नेतृत्व यह बात स्पष्ट कर चुका है कि बीते 5 साल कामकाज और संघठन पर ध्यान नहीं देने वालों सांसदों का टिकट आगामी लोकसभा चुनाव में कटना तय है. इस बात को कुछ दिन पहले ही प्रदेश संगठन मंत्री सुनील बंसल ने भी दोहराया था. इसके बाद से ही बीजेपी के प्रदेश भर के सांसदों में हड़कंप मचा हुआ है.

शहर के लोगों के मुताबिक चुनाव के बाद मुरली मनोहर जोशी को जनता देखने के लिए भी तरसी है, इतना ही नहीं उनके लापता होने के पोस्टर तक चस्पा किये जा चुके हैं. इस स्थिति में केंद्रीय नेतृत्व उन्हें कानपुर से लोकसभा चुनाव में मैदान में उतारती है या नहीं यह देखने वाली बात होगी.जानकारी के मुताबिक डॉ मुरली मनोहर जोशी अगस्त में कानपुर आये थे. उन्होंने अपने खास पदाधिकारियों और विधायकों से आगामी लोकसभा चुनाव के सम्बन्ध में चर्चा भी की थी. उनकी बातों से साफ़ स्पष्ट था की वो दोबारा कानपुर से चुनाव लड़ना चाहते हैं. इसके लिए उन्होंने पार्टी इकाई को कुछ खास तैयारियां करने की जिम्मेदारी भी दी है.