नई दिल्ली: भले ही लोकसभा चुनाव में अभी लंबा वक्त हो लेकिन बिहार में सियासी समीकरण अभी से बनने-बिगड़ने लगे हैं. कल दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) अध्यक्ष अमित शाह और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बीच मुलाकात हुई. दोनों ही नेताओं ने सीट शेयरिंग पर चर्चा की. फैसला हुआ कि दोनों (बीजेपी-जेडीयू) पार्टियां बराबर-बराबर सीटों पर लड़ेगी. हालांकि कितने सीटों पर लड़ेगी इसे सार्वजनिक नहीं किया गया है. बिहार में लोकसभा की 40 सीटें हैं.