राजनीति

घड़ियाली आंसू बहा नाटक कर रहे हैं सूमो: कांग्रेस

Congress_partyflag_Reutersघड़ियाली आंसू बहा नाटक कर रहे हैं सूमो: कांग्रेस

पटना,। कांग्रेस ने भाजपा नेता सुषील कुमार मोदी द्वारा अरूण जेटली को लिखे पत्र जिसमें आंध्र की तरह बिहार को भी विषेष सहायता दिये जाने की बात करने को नाटक करार दिया है। भाजपा और उसके नेता सुषील मोदी आज भी विरोधी नेताओं की तरह सिर्फ मांग करने का काम कर रहे हैं। उन्हें पता होना चाहिए कि आज उनकी ही सरकार केन्द्र में है। उक्त बातें कांग्रेस के प्रवक्ता विनोद कुमार सिंह यादव ने कही।श्री यादव ने भाजपा और उसके नेताओं से कहा है कि झूठ की खेती बंद करना चाहिए। यदि भाजपा के नेताओं को सही में बिहार के विकास के बारे में जरा सी भी चिंता है तो जो भी वादें लोकसभा चुनाव के दौरान नरेन्द्र मोदी ने बिहार की जनता से की थी, जैसे विषेष राज्य का दर्जा, बिहार को विषेष सहायता देना, बेरोजगारों को रोजगार देना, किसानों और मजदूरों के उत्थान के लिए विषेष तौर पर काम करना आदि को जल्द-से-जल्द केन्द्र के अपनी सरकार पर दबाव डाल इन्हें लागू करायें, झूठ-मूठ का घड़ियाली आँसू बहाने का काम न करें।कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि भाजपा नेता सुषील मोदी और नंदकिषोर यादव अवसरवादी नेता हैं। कल जब ये लोग नीतीष सरकार में शामिल थे तो नीतीष कुमार के सबसे बड़े चाटुकार हुआ करते थे जिसके कारण इनके ही दल के लोग इनके खिलाफ बयान देते रहते थे। और जब नीतीष कुमार से अलग हुये तो नरेन्द्र मोदी के चाटुकारों के लिस्ट में सबसे ऊपर रहने के लिए उटपटांग बयान जिससे नरेन्द्र मोदी खुष हों, देते रहते हैं यही कारण है कि इनलोगों को आजकल सभी लोग यह कहने लगे हैं कि इनलोगों को छपास की बीमारी हो गई है।