Home राजनीति छत्तीसगढ़-ओडिशा के दौरे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, कई परियोजनाओं का करेंगे शुभारंभ

छत्तीसगढ़-ओडिशा के दौरे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, कई परियोजनाओं का करेंगे शुभारंभ

नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर पहुंच चुके हैं। यहां वह कई परियोजनाओं का शुभारंभ करेंगे। आपको बता दें कि पीएम मोदी आज एक दिवसीय ओडिशा और छत्तीसढ़ दौरे पर है। पीएमओ की ओर से जारी बयान में बताया गया कि मोदी ओडिशा में तलचर उर्वरक संयंत्र के पुनरुद्धार कार्य के शुरू होने के मौके पर एक पट्टिका का अनावरण करेंगे।यह कोयला गैस से चलने वाला भारत का पहला उर्वरक संयंत्र होगा। खाद बनाने के अलावा यह संयंत्र प्राकृतिक गैस का उत्पादन भी करेगा जो देश की ऊर्जा जरूरतों को पूरा करने में योगदान देगा। इसके बाद मोदी एक हवाईअड्डे का उद्घाटन करने झारसुगुड़ा जाएंगे। बयान में कहा गया कि प्रधानमंत्री गर्जनबहल कोयला खदानों और झारसुगुड़ा-बारापली-सरदेगा रेल संपर्क को राष्ट्र को समर्पित करेंगे।इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को दोपहर 3 बजकर 20 मिनट पर छत्तीसगढ़ के जांजगीर चांपा जिले पहुंचेंगे जहां वह पारंपरिक हथकरघा एवं कृषि पर एक प्रदर्शनी देखने जाएंगे। वह राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं और पेंड्रा-अनूपपुर तीसरी रेल लाइन का शिलान्यास करेंगे।आधिकारिक सूत्रों ने शुक्रवार को रायपुर में बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी छत्तीसगढ़ के संक्षिप्त दौरे के दौरान कल 22 सितम्बर को जिला मुख्यालय जांजगीर में राज्य सरकार की अटल विकास यात्रा के तहत आयोजित किसानों के सम्मेलन को सम्बोधित करेंगे। वह इस अवसर पर छत्तीसगढ़ की जनता को लगभग तीन हजार 305 करोड़ रुपए की सड़क और रेल परियोजना की सौगात देंगे।

Exit mobile version