नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर पहुंच चुके हैं। यहां वह कई परियोजनाओं का शुभारंभ करेंगे। आपको बता दें कि पीएम मोदी आज एक दिवसीय ओडिशा और छत्तीसढ़ दौरे पर है। पीएमओ की ओर से जारी बयान में बताया गया कि मोदी ओडिशा में तलचर उर्वरक संयंत्र के पुनरुद्धार कार्य के शुरू होने के मौके पर एक पट्टिका का अनावरण करेंगे।