Home मनोरंजन जियोर्जियो अरमानी के निमंत्रण पर जायेगा ये कपल

जियोर्जियो अरमानी के निमंत्रण पर जायेगा ये कपल

मुंबई: अभिनेत्री सोनम कपूर अहूजा और उनके व्यवसायी पति आनंद एस. अहूजा जल्द ही इटली के दिग्गज फैशन डिजाइनर जियोर्जियो अरमानी के निमंत्रण पर एक फैशन शो में भाग लेने के लिए मिलान जाएंगे। ब्रांड का इटली में एक विशेष फैशन शो होगा।शो के मेहमान के रूप में शामिल होने के अलावा सोनम और आनंद रॉबर्टा अरमानी के साथ रात के खाने के बाद ब्लैक टाई कार्यक्रम में भी भाग लेंगे। यह जोड़ा सिलोस अरमानी संग्रहालय भी जाएगा।सोनम ने एक बयान में कहा, “आनंद और मेरे लिए जियोर्जियो अरमानी का मेहमान बनना सम्मान की बात है। हम मिलान के शो को लेकर उक्साहित हैं।”

Exit mobile version