Home मनोरंजन जेनिफर की बहन ‘कसौटी जिंदगी की’ में मुख्य भूमिका में आएंगी नजर

जेनिफर की बहन ‘कसौटी जिंदगी की’ में मुख्य भूमिका में आएंगी नजर

मुंबई: ‘नागिन 3’ की अभिनेत्री चारवी सराफ टेलीविजन धारावाहिक ‘कसौटी जिंदगी की’ में अभिनेत्री एरिका जेनिफर फर्नाडीस की बहन की भूमिका निभाते नजर आएंगी। वह मूल श्रंखला की अभिनेत्री किश्वर मर्चेट की भूमिका को नए अंदाज में पेश करते नजर आएंगी।चारवी ने कहा, “मैं प्रतिष्ठित प्रेम कहानी का हिस्सा बनकर रोमांचित हूं। मैं इसे देखकर बड़ी हुई हूं, इसलिए यह भावुक क्षण है। मैं प्रेरणा (एरिका) की बहन शिवानी की भूमिका निभा रही हूं। वह चुलबुली सपने बुनने वाली एक लड़की है और अभिनेत्री बनना चाहती है।”अभिनेता पार्थ समथान रोमांटिक शो के नए संस्करण में अनुराग की भूमिका में दिखेंगे।

Exit mobile version