मुंबई:अभिनेता अक्षय कुमार और जॉन अब्राहम की हिट जोड़ी एक बार फिर से बड़े पर्दे पर धमाल मचाते हुए नजर आयेंगी। जॉन और अक्षय एक बार फिर से ऑनस्क्रीन एक साथ नजर आ सकते हैं। इससे पहले जॉन और अक्षय ‘गरम मसाला’, ‘देसी बॉयज़’ और ‘हाउसफुल 2’ में अपना कमाल दिखा चुके हैं। अक्षय और जॉन के फैंस अब फिर से एक बार उन्हे एक साथ काम करते हुए देख सकेगें।गौरतलब हैं कि जॉन और अक्षय बेहद अच्छे दोस्त हैं। पहले भी वे एक साथ फिल्म में नजर आ चुके हैं। अब खबरें आ रही है कि जॉन और अक्षय ‘गरम मसाला 2’ में साथ नजर आ सकते हैं। जॉन अब्राहम ने फिल्मफेयर से बातचीत में कहा कि ‘गरम मसाला’ में काम करने के बाद से कॉमिडी उनका पसंदीदा जॉनर बन गया और वह अक्षय के साथ ‘गरम मसाला 2’ में काम करना चाहेंगे।